जयपुर : हड़ताल पर बैठे लो फ्लोर बस के कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, लागू की रेस्मा

By: Ankur Fri, 22 Oct 2021 12:36:33

जयपुर : हड़ताल पर बैठे लो फ्लोर बस के कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, लागू की रेस्मा

राजस्थान की राजधानी में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि। (JCTSL) द्वारा लो फ्लोर बसों का संचालन किया जाता हैं जिसके हजारों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बीते दिन हड़ताल पर थे जिस वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और आज दूसरे दिन भी बेनतीजा रही वार्ता के बाद लो फ्लोर बसें सड़कों से नदारद रही। लेकिन JCTSL के करीब 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को झटका दिया है। सरकार ने जयपुर शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट की सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए इन्हे राजस्थान अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (रेस्मा) के दायरे में लिया है।

जयपुर में पटवार परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। 23 और 24 अक्टूबर को दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में चार फेज में एग्जाम होंगे। जयपुर में 23 अक्टूबर को एग्जाम देने के लिए करीब 1.80 लाख अभ्यर्थी सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, टोंक, अलवर, दौसा, बीकानेर, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों से जयपुर पहुंचेंगे। इसी तरह 24 अक्टूबर को भी इतनी संख्या में अभ्यथी जयपुर एग्जाम देने पहुंचेंगे। अलग-अलग जिलों से करीब 3.60 से ज्यादा अभ्यर्थी जयपुर पहुंच आएंगे। ऐसे इन अभ्यर्थियों बस स्टेण्ड से एग्जाम सेंटर तक लाने-ले जाने के लिए प्रशासन इन बसों का उपयोग करेगा। इसे देखते हुए सरकार ने रेस्मा लागू किया है।

गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा ने यूनियन के पदाधिकारियों संग सचिवालय में वार्ता की जो बेनतीजा रही। यूनियन अध्यक्ष विपिन बताया कि जब तक 7वें आयोग के तहत वेतनमान देने, एरियर, बोनस का भुगतान देने और कर्मचारियों को नियमित करने की मांग सरकार नहीं मानेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इसी के चलते आज भी हड़ताल जारी रखी है।

ये भी पढ़े :

# UP News: जौनपुर में बीती रात हुआ हादसा, तीन मंजिला मकान ढहा; एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत

# चित्तौड़गढ़ : इस साल मिलेगा 15,000 से अधिक किसानों को अफीम की खेती का लाइसेंस, वितरण हुआ शुरू

# हरियाणा: रेवाड़ी में मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, CM फ्लाइंग की टीम ने मिष्ठान और आचार गोदाम समेत 4 जगहों पर मारी रेड

# मध्यप्रदेश की इस नौकरी में आवेदन करने के बचे हैं सिर्फ 5 दिन, जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी

# गोवा की इस नौकरी में 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, समय रहते उठाए मौके का फायदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com